बड़े भाई साहब || BADE BHAI SAHAB || अभ्यास प्रश्न उत्तर || MCQ || विकल्पात्मक प्रश्न उत्तर सहित || EXTRA QUESTIONS WITH ANSWERS ||
कक्षा 10
स्पर्श
गद्य
प्रश्न
क) आत्मकथात्मक
ख) करुणामयी
ग) व्यंग्यात्मक
घ) सभी
क) 3 साल
ख) 9 साल
ग) 5 साल
घ) 6 साल
क) पेड़ पर चढ़ता था
ख) नाव चलाता था
ग) कागज़ की तितलियाँ बनाता था
घ) क व ख दोनों
प्रश्न4) भाई साहब लेखक से कितनी कक्षा आगे थे ?
क) चार कक्षा
ख) पाँच कक्षा
ग) तीन कक्षा
घ) दो कक्षा
क) पढ़ना
ख) खेलना
ग) खाना
घ) सोना
क) क्योंकि व्यवहारिक शिक्षा नहीं देती
ख) किताबी कीड़ा बनाती है
ग) वास्तविकता से दूर है
घ) सभी
क) बारहवीं
ख) दसवीं
ग) सातवीं
घ) नौवीं
क) प्रात: 6बजे से रात्रि के 11बजे तक
ख) प्रात: 7बजे से रात्रि के 8 बजे तक
ग) प्रात: 8बजे से रात्रि के 9 बजे तक
घ) प्रात: 9बजे से रात्रि के 8 बजे तक
क) क्योंकि उसे उसके दोस्त बुला लेते थे
ख) क्योंकि वह सो जाता था
ग) क्योंकि मैदान की सुखद हरियाली उसे अपनी ओर खींच लेती थी
घ) सभी
प्रश्न10) बड़े भाई साहब के
अनुसार कौन-सा विकास महत्त्वपूर्ण है ?
क) बुद्धि का विकास
ख)शारीरिक विकास
ग) मानसिक विकास
घ) कोई नहीं
क) बुद्धि का विकास
ख)शारीरिक विकास
ग) मानसिक विकास
घ) कोई नहीं
प्रश्न11) लेखक व बड़े भाई कहाँ रहते थे ?
क) छात्रावास में
ख) नानी के घर
ग) दादा-दादी के पास
घ) कोई नहीं
क) उपदेश देने की
ख) साइकिल चलाने की
ग) लिखने की
घ) कोई नहीं
क) निरर्थक शब्द लिखते थे
ख) एक ही शब्द को बार-बार लिखते थे
ग) किताब व कॉपी के हाशिए पर कुत्ते और बिल्लियों के चित्र बनाते थे
घ) सभी
क) क्योंकि उन्हें काम करना अच्छा नहीं लगता था
ख) क्योंकि अपने मन के अनुसार उन्हें काम करना अच्छा लगता था
ग) क्योंकि वे धीरे-धीरे काम करना पसंद करते थे
घ) क्योंकि नींव मजबूत डालना चाहते थे
क) विदेश जाकर
ख) मौज-मस्ती करके
ग) असफल होकर
घ)
अनुभव से
उत्तर
1) क
2) ग
3) ग
4) ग
5) ख
6) घ
7) घ
8) क
9) ग
10) क
11) क
12) क
13) घ
14) घ
15) घ
HARSH LATA ATRI
Comments
Post a Comment