विज्ञापन लेखन ॥ विज्ञापन की आवश्यकता || हिंदी व्याकरण || अभ्यास प्रश्न || कक्षा 9,10 ||

 



विज्ञापन

विज्ञापन शब्द ज्ञापन में वि उपसर्ग लगने से बना है | जिसका अर्थ है - विशेष जानकारी देना। यह जानकारी उत्पादित वस्तुओ व सेवाओ आदि से जुड़ी होती है ।

विज्ञापन में वस्तु के गुणो को बढ़ाचढाकर प्रस्तुत किया जाता है , जिससे उपभोक्ता  लालायित हो तथा इन्हें खरीदने के लिए विवश हो जाएँ। विज्ञापन के कारण उत्पादक को अपनी वस्तुओं के अच्छे दाम मिल जाते हैं तथा उपभोक्ता को वस्तुओ की जानकारी तुलनात्मक दाम व चयन का विकल्प मिल जाता है।

विज्ञापन की आवश्यकता -

  • बाजार में लुप्त होने के कगार पर स्थित उपयोगी उत्पादों को पुनर्जीवित करने के लिए।
  • नए उत्पादों अथवा विचारों को प्रोन्नत करके उनका बाजार विकसित करने के लिए।
  • अपने अस्तित्व को कायम रखने के लिए।
  • सभी उपभोक्ताओं तक अपनी पहुँच बनाने के लिए।
  • अपने उत्पादों की विशेषज्ञों से उपभोक्ताओं को परिचित कराने के लिए।
  •   एक बॉक्स बनाकर ऊपर मध्य में विज्ञापित वस्तु का नाम मोटे अक्षरों में लिखना चाहिए।
  •  वस्तु के गुणो का उल्लेख किया जाना चाहिए। नकारात्मक पक्ष नहीं होना चाहिए।
  •  वस्तु का बड़ा सा सुंदर चित्र बनाना चाहिए ।
  •  लिखित विज्ञापन में बात संक्षिप्त और छोटे वाक्यों में होनी चाहिए।
  •  विज्ञापन का संदेश या नारा विशेष रूप से रेखांकित होना चाहिए।
  • स्टॉक सीमित या जल्दी करें जैसे प्रेरक शब्दो का प्रयोग किसी डिजाइन में हो ना चाहिए ।
  • मुफ्त मिलने वाले सामान या छूट का उल्लेख किया जाना चाहिए ।
  • तुकबंदी का प्रयोग किया जाना चाहिए। भाषा और रोचक संक्षिप्त तथा आकर्षक होनी चाहिए ।  संपर्क करे / फोन न .का उल्लेख करे ।
  • विज्ञापन ऐसा हो कि उपभोक्ताओं को आकर्षित और प्रभावित कर सकें ।

उदाहरण

   1) अतिवृष्टि के कारण कुछ शहर बाढ़ग्रस्त हैं, वहाँ के निवासियों की सहायतार्थ सामग्री एकत्र करने हेतु एक विज्ञापन तैयार कीजिए


2) पर्यावरण-विभाग की ओर से जल संरक्षण का आग्रह करते हुए विज्ञापन तैयार कीजिए ।

 


 

अभ्यास

  • आपने शिक्षण संस्थान खोला है उसके लिए विज्ञापन का आलेख तैयार करें
  • आप अपनी दो  वर्ष पहले खरीदी बाइक बेचना चाहते हैं, उससे संबंधित 25-30 शब्दों मे विज्ञापन तैयार कीजिए

Comments