1) बाज़ार में, फुटपाथ पर कुछ खरबूजे डलिया में और अ जमीन पर बिक्री के लिए रखे जान पडते थे। खरबूजे के समीप एक अधेड़ उम्र की औरत बैठी रो रही थी। खरबूजे बिक्री के लिए थे, परंतु उन्हें खरीदने के लिए कोई कैसे आगे बढ़ता ? खरबूज़ों को बेचनेवाली तो कपड़े से मुँह छिपा सिर को घुटनों पर रखे फफक-फफककर रो रही थी।
(i) गद्यांश के आधार पर बताइए कि जमीन पर बिक्री के लिए क्या रखा हुआ था?
(क) खरबूज़े
(ख) आम
(ग) अमरूद
(घ) सेब
(ii) खरबूज़ों के पास बैठकर कौन रो रहा था?
(क) एक बच्ची
(ख) एक लड़की
(ग) एक अधेड़ उम्र की औरत
(घ) एक आदमी
(iii) 'परंतु उन्हें खरीदने के लिए कोई कैसे आगे बढ़ता' वाक्य में 'उन्हें' शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(क) खरबूजे के लिए
(ख) आम के लिए
(ग) सेब के लिए
(घ) केले के लिए
(iv) खरबूजे बेचने वाली के रोने के कारणों पर विचार कीजिए और उचित विकल्प का चयन कीजिए।
(i) खरबूज़े नहीं बिकने के कारण
(ii) भूख के कारण
(iii) दुख के कारण
(iv) लोगों द्वारा ताने मारे जाने के कारण
(क) (i) और (ii)
(ख) (i), (ii) और (iv)
(ग) केवल (iii)
(घ) (i), (iii) और (iv)
(v)कथन (A): खरबूजे बिक्री के लिए थे, परंतु उन्हें खरीदने के लिए कोई आगे नहीं आया।
कारण (R): खरबूज़े बेचने वाली एक अधेड़ उम्र की औरत फफक-फफककर रो रही थी।
2) दो प्रेमी हैं यहाँ, एक जब बड़े साँझ आल्हा गाता है, पहला स्वर उसकी राधा को घर से यहाँ खींच लाता है। चोरी-चोरी खड़ी नीम की छाया में छिपकर सुनती है, 'हुई न क्यों मैं कड़ी गीत की बिधना', यों मन में गुनती है।
वह गाता, पर किसी वेग से फूल रहा इसका अंतर है।
गीत, अगीत, कौन सुंदर है?
1. प्रेमी के गीत को सुनकर प्रेमिका की क्या इच्छा होती
(क) वह उसके पास जाना चाहती है।
(ख) वह उसके गीत को नहीं सुनना चाहती है।
(ग) वह भी उसके गीत का हिस्सा बनना चाहती है
(घ) वह दूसरा गीत गाना चाहती है।
2. नायक द्वारा गाए गए गीत को सुनकर कौन खिंचता हु चला आता है?
(क) गाँव के बच्चे
(ख) नायिका
(ग) गाँव की औरतें
(घ) गाँव के बूढ़े
3. 'गीत-अगीत' कविता में अगीत से कवि का क्या अभिप्रा है?
(क) कर्कश स्वर
(ख) अव्यक्त स्वर
(ग) व्यक्त स्वर
(घ) सुरीला स्वर
4. नीम के पेड़ की छाया में खड़ी नायिका क्या सोचती है?
(क) भगवान ने उसे आवाज़ क्यों नहीं दी।
(ख) वह नायक के गीत की कड़ी क्यों नहीं बन पाई।
(ग) भगवान ने उसे राधा जैसी सुंदर क्यों नहीं बनाया?
(घ) भगवान ने उसे पंख क्यों नहीं दिए?
5. प्रस्तुत कविता में कवि ने किसे सुंदर कहा है?
(क) केवल गीत को
(ख) अगीत को
(ग) गीत-अगीत दोनों को
(घ) इनमें से किसी को नहीं
Comments
Post a Comment